Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की गहरी जांच-पड़ताल हो- अखिलेश यादव
Credit -ANI

लखनऊ, 7 अगस्त : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने की ‘गहरी जांच-पड़ताल’ कराए जाने की मांग की है. अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.''

एक स्तब्ध कर देने वाले घटनाक्रम में विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें बुधवार देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था. यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat’s Disqualification: ‘वह जीत जाती तो सम्मानित करना पड़ता, शायद यही पसंद नहीं आया’, विनेश फोगाट की अयोग्यता को कांग्रेस सांसद ने बताया साजिश (Watch Video)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनेश को हौसला देते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो.’’