कोलकाता, 8 मार्च: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस रैली के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उनके उपर तंज कसा है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, 'अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं. मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है.' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, 'वे कहते हैं कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं, लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित था, तो महिलाएं सुबह 12 बजे या सुबह 4 बजे तक कैसे घूम सकती हैं और काम कर सकती हैं?'
Amit Shah and Narendra Modi are two syndicate ministers who come to Bengal and lie. I respect the chair of a Prime Minister but it is surprising to see a Prime Minister lie: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/qMyYxdSt4s
— ANI (@ANI) March 8, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भगवा रंग में रंगा कोलकाता
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते रविवार को ब्रिगेड मैदान में बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने परिवर्तन लाने के लिए ममता बनर्जी पर भरोसा जताया, लेकिन उन्होंने लोगों को 'धोखा' दिया, उनका अपमान किया.
बंगाल के लोगों ने दीदी और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वासघात किए जाने के बावजूद आशा नहीं खोई. हम 'असल परिवर्तन' लाएंगे, जिसमें सभी की प्रगति होगी, लेकिन किसी का भी तुष्टिकरण नहीं किया जाएगा, घुसपैठ पर रोक लगाई जाएगी. बंगाल के लोग विकास, शांति, सोनार बांग्ला चाहते हैं.