अगर BJP चुनाव हारती है तो ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है- पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने लगाया बड़ा आरोप
CM ममता बनर्जी (Photo Credits-Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ दोनों दलों में जुबानी हमले तेज होते जा रहे है. इस बीच टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) ने चौंकानेवाला बयान दिया है. पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि अगर राज्य में भगवा पार्टी चुनाव हारती है तो वह टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की हत्या करवाने से भी पीछे नहीं हटेगी.

पंचायत मामलों के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा “अगर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर बीजेपी जीत नहीं पाती है, तो गुप्त तरीके से लोगों को भेजकर उनकी हत्या तक करवा सकती है.” पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर केंद्र को रिपोर्ट भेजी, ममता से कहा-आग से नहीं खेलें

उधर, डायमंड हार्बर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही बीजेपी नेता पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है. वहीं, जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव को लेकर केंद्र की ओर से  राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किए जाने के बाद टीएमसी खिसयाई हुई है. टीएमसी ने इस कदम को 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया है.

दरअसल, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंद्योपाध्याय और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण के लिए तलब किया है. हालांकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को राष्ट्रीय राजधानी नहीं भेजने का फैसला किया है. इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक रिपोर्ट भी सौंपी है.