पश्चिम बंगाल के उत्तरी बैरकपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से तृणमूल कांग्रेस के काउंसलर चंपा दास को बदमाशों ने गोली मार दी है. गोली चंपा दास के पैर में लगी है. चंपा दास को गोली उस वक्त मारा गया जब वो अपने घर के करीब थी. जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग किसने और कहां से की है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. वहीं बड़ी संख्या में चंपा दास के समर्थक इकठ्ठा हो रहे हैं. जिसके मद्दे नजर किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो पुलिस नजर बनाए हुए है.
चंपा दास ने निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता था लेकिन तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जबकि एसयूसीआई के एक सदस्य का शव इलाके में एक पेड़ से लटका पाया गया था.
West Bengal: Champa Das, Trinamool Congress councillor from ward number 2 of North Barrackpur Municipality, has been shot at by miscreants. She has been admitted to a hospital. https://t.co/qPWpFSMv2d pic.twitter.com/avJZlNQvtu
— ANI (@ANI) July 4, 2020
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं मुर्शिदाबाद में एक घर में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. जिस घर में विस्फोट हुआ उसकी छप्पर की छत भी उड़ गई. यह विस्फोट शुक्रवार रात नौ बजे जिले के जंगीपुर उपमंडल के सुती कस्बे में हुआ. उन्होंने कहा कि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इसका मालिक फरार है.