पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने राज्य सरकार से की अपील, कहा- सूबे में सभी धार्मिक स्थानों को तुरंत खोला जाए
सुखबीर सिंह बादल (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: देश में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया है लेकिन फिर भी इस महामारी पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है. इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने पंजाब सरकार से अपील की है कि राज्य में सभी धार्मिक स्थानों को तुरंत खोला जाए. उन्होंने आगे कहा यह सभी धर्मों के लोग चाहते हैं.

बता दें कि पंजाब (Punjab) में इस महामारी के फिलहाल 206 सक्रिय मरीज हैं, इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 42 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 1 हजार 9 सौ 49 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं.

यह भी पढ़ें- टिड्डी दल का हमला: पौधों के लिए प्रलयंकारी टिड्डी का गहराता प्रकोप, पंजाब और मध्यप्रदेश में किया प्रवेश

देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी के पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मृत्यु हुई हैं. 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 9 सौ 64 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 सौ 65 लोगों की मौत हुई है.