रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके बयानों के कारण नहीं, बल्कि उनके ऊपर फेंके गए जूते के कारण. आगरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे स्वामी प्रसाद पर एक युवक ने जूता फेंक दिया. इतना ही नहीं, युवक ने दूसरा जूता भी फेंकने की कोशिश की और जेब से काला झंडा निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक हिंदू महासभा का पदाधिकारी है. इससे पहले लखनऊ में भी एक वकील के वेश में युवक ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका था.
क्या है पूरा मामला?
स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में माता sati मंदिर पर पार्टी प्रत्याशी होमत सिंह निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान श्रोताओं में बैठे एक युवक ने बैरिकेडिंग पार कर आगे आया और अपने दाहिने पैर का जूता उतारकर स्वामी प्रसाद पर फेंक दिया. जूता स्वामी प्रसाद को नहीं लगा, लेकिन माइक से टकरा गया. इसके बाद युवक ने दूसरे पैर का जूता भी उतारा और उन्हें फेंकने के लिए दौड़ा. साथ ही उसने अपनी जेब से एक काला झंडा निकालकर उन्हें दिखाया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भागने लगा.
आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर युवक ने फेंका जूता. pic.twitter.com/371Xdx5vGJ
— Priya singh (@priyarajputlive) May 3, 2024
अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. जब तक पुलिस और सुरक्षाकर्मी युवक को पकड़ने के लिए दौड़े, तब तक वह भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तब तक स्वामी प्रसाद के समर्थक भी वहां पहुँच गए और युवक की जमकर पिटाई करने लगे. पुलिस ने किसी तरह युवक को लोगों से छुड़ाया और अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में आने के बाद भी युवक नारेबाजी करता रहा.
#WATCH | आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्या पर जनसभा के दौरान एक युवक ने जूता फेंक दिया। युवक ने दूसरा जूता भी फेंकने की कोशिश की। इसके बाद जेब से काला झंडा निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है।#ElectionsWithHindustan #Agra pic.twitter.com/wvIxEzkcvn
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 3, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति खुद को एक संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए कुंवर अजय तोमर के रूप में अपना परिचय दे रहा है. वह कहता है कि कुछ समय पहले हमारे महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका था. यह बहुत खुशी की बात है. उसने कहा कि सनातन धर्म को पाखंड और ब्राह्मणों को राक्षस कहने वालों का यही हश्र होगा. ऐसे लोगों को आगरा की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वह जहाँ भी जाएँगे, उनके साथ ऐसा ही होगा.