Uttarakhand Election Results 2022: शुरूआती रूझानों में बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला कड़ा; टिहरी, मसूरी, घनसाली में BJP को बढ़त
पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत (Photo: PTI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand Election Results 2022) में वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला कड़ा दिख रहा है. 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जहां 30 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को महज 2 सीटों पर बढ़त मिल रही है. शुरूआती रूझानों में मसूरी सीट पर बीजेपी के गणेश जोशी आगे चल रहे हैं. घनसाली सीट से बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा टिहरी की देवप्रयाग सीट से BJP के प्रसाद नैथानी भी आगे चल रहे हैं. Uttarakhand Election Results 2022 Live: यहां देखें उत्तराखंड के नतीजे लाइव 

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, मैं उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हूं. अगले दो-तीन घंटे में सब साफ हो जाएगा. मुझे राज्य की जनता पर भरोसा है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को 48 के करीब सीटें मिलेंगी.

प्रदेश में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों सहित कुल 632 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा.

बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर 

इनमें विशेष रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक और आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (सेवानिवृत्त)अजय कोठियाल की सीटों के चुनावी परिणामों पर सबकी निगाह रहेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) लालकुआं सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट मैदान में हैं.

उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. कांग्रेस पांच साल बाद बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. 2017 के चुनाव में बीजेपी को 57 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. दो सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे.