खटीमा से CM पुष्कर सिंह धामी हार गए हैं. वहीं बीजेपी एक बड़े बहुमत की ओर बढ़ रही है.
लालकुआं सीट से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत को करारी हार मिली है. वे 14 हजार वोटों से पिछड़ गए.
लालकुआं सीट से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत को करारी हार मिली है. वे 14 हजार वोटों से पिछड़ गए.
उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी है. रूझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीजेपी गंगोत्री, मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश सीटों पर बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है.
गंगोत्री सीट से बीजेपी के सुरेश सिंह चौहान आगे चल रह हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को मैदान में उतारा है.
चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.
रूझानों में श्रीनगर विधानसभा सीट से मंत्री धन सिंह रावत पीछे चल रहे हैं.
हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत पीछे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.
रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी अभी 43 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है.
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assemblly Election 2022) के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएंगी. इस सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही शुरूआती रूझान आने लगेंगे. रूझानों के साथ-साथ नतीजों का भी मोटा अनुमान लग जाएगा. इससे पहले 7 मार्च को एग्जिट पोल आ चुके हैं. चुनाव नतीजों की पल-पल की अपडेट हम यहां आपको दे रहे हैं. Assembly Elections 2022 Results: UP समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे- जानें कब, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और लेटेस्ट अपडेट.
एग्जिट पोल में तमाम सर्वे एजेंसियों द्वारा चुनाव के दौरान जुटाए गए अपने डेटा के हिसाब से उत्तराखंड चुनाव के अनुमानित नतीजे जारी किए गए. एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखी. उत्तराखंड की तस्वीर तमाम एग्जिट पोल भी साफ नहीं कर सके. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने की बात कही गई है तो कुछ में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.
ऐसे में चुनाव नतीजों को लेकर हर कोई बेहद उत्सुक है. उत्तराखंड का यह पांचवा विधानसभा चुनाव है. वर्तमान में यहां बीजेपी की सत्ता है. पिछले दो दशक में उत्तराखंड में अब तक हुए चुनाव में हर बार सरकार बदलती रही है. ऐसे में इस बार भी सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे हैं. हालंकि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं इसका पता कुछ ही देर में चल जाएगा.
पहाड़ी राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है लेकिन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बुरी तरह पिछड़ती दिखी. रूझानों के साथ यह साफ़ होता जाएगा कि बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) पर भी निगाहें टिकी हुई हैं.