Uttarakhand: यहां पढ़ें उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद Pushkar Singh Dhami ने क्या कुछ कहा
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Photo Credits: PTI)

देहरादून, 4 जुलाई: उत्तराखंड (Uttarakhand) के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) के समक्ष शपथ लिया. इस दौरान कई अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया. राज्य के नए सीएम का पदभार ग्रहण करते हुए धामी ने कहा कि, 'मेरी पार्टी एक सैनिक के परिवार में पैदा हुए जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, उसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर प्रदान किया है.'

इसके अलावा उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'हमारे यहां जो पोस्ट खाली हैं, हम उन्हें सबसे पहले भरेंगे और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. मैं यहां की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं, समस्याओं के समाधान के लिए लोगों के बीच जाऊंगा. पर्यटन को खोलना और चारधाम यात्रा चलाना प्रदेश के लिए नितांत जरूरी है.'

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, इन दिग्गज नेताओं की भी हुई ताजपोशी, यहां पढ़ें नए कैबिनेट की पूरी लिस्ट

बता दें कि उत्तराखंड में सीएम पद के अलावा 11 अन्य मंत्रियों ने भी राजभवन में शपथ ग्रहण किया. राज्य में जो नए मंत्री बने हैं उनमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चौपाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद का नाम शामिल है.' ये सभी नेता पिछली तीरथ सिंह रावत सरकार का भी हिस्सा थे.

इससे पहले बीते शनिवार को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी को मुख्यमंत्री चुना गया था. बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षकों, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में हुई थी. इस मौके पर पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्मारक में प्रार्थना की, देखें तस्वीर

उन्होंने तीरथ सिंह रावत की जगह ली, जिन्होंने शुक्रवार देर शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, क्योंकि उनके निर्धारित अवधि तक राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने की संभावना नहीं थी.