लखनऊ, 8 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पिछले कुछ दिनों से अपने फैसले और कामों को लेकर खासा चर्चा में बने हुए हैं. राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सूबे के युवाओं सहित अन्य वर्गों को राहत दी जा सके. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बनने से रोजगार के ढेरों अवसर बनेंगे.
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में 'धरवारा गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर सकें. इसके लिए कोई कसर न छोड़ी जाए. यह भी पढ़ें-UP Budget Session 2021: यूपी के विधायकों को बजट सत्र से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट
ANI का ट्वीट-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में 'धरवारा गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया, "हमारा प्रयास होना चाहिए कि अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर सकें। इसके लिए कोई कसर न छोड़ी जाए।" pic.twitter.com/tGG42JFMRF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे बनेगा यहां पर रोज़गार की ढेर सारी संभावनाएं आगे बढ़ेंगी. हमारे यहां के युवाओं को रोज़गार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि रोज़गार के लिए जिसको आना होगा यहां उत्तर प्रदेश में आएगा.