भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, सपा MLC लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज
सपा MLC लाल बिहारी यादव (Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) के कंठ थाने में समाजवादी पार्टी (SP) के एमएलसी लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में लाल बिहारी यादव पर आईपीसी की धारा 153ए और 153बी के तहत केस दर्ज किया गया है. VIDEO: बाराबंकी जेल में कैदियों के साथ मंत्री ने खाया खाना, गुणवत्ता खराब होने के कारण जेल सुपरिटेंडेंट समेत 4 अधिकारी सस्पेंड

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि यादव ने एक कथित वीडियो में शिवलिंग और भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे हिंदू लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं.

बीते महीने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बीच सत्र में ही विधान परिषद में सपा ने लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया. दरअसल अहमद हसन के निधन के बाद विधानमंडल के उच्च सदन में प्रतिपक्ष के नेता बनाए गए सपा के संजय लाठर का कार्यकाल 26 मई को समाप्त हो गया था.

अब परिषद में सपा के सदस्यों की संख्या 14 से घटकर 11 रह गई है. उच्च सदन में सपा का संख्या बल छह जुलाई को और भी कम हो जाएगा. उस दिन परिषद के 13 अन्य सदस्यों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. इनमें सपा के छह सदस्य शामिल होंगे. उस वक्त सपा के पास महज पांच सीटें ही बचेंगी. परिषद की खाली हो रही 13 सीटों पर जून के अंत में चुनाव हो सकते हैं.