Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: जानें सपा में शामिल होने के बाद क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य और सैनी, अखिलेश भी BJP पर बरसे
धर्म सिंह सैनी, स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश 14 जनवरी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और बीजेपी छोड़कर आए 6 विधायकों ने भी सपा का दामन थाम लिया है. लखनऊ (Lucknow) के सपा कार्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), और धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने बीजेपी (BJP) की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. UP Assembly Elections: यूपी पहले चरण की 11 सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य का BJP  पर निशाना

सपा में शामिल होते ही स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी पर बरस पड़े. उन्होंने कहा "मकर संक्रांति बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है. बीजेपी के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे उनको अब नींद ही नहीं आ रही है. पहले वे लोग हमारी बात ही नहीं सुनते थे.

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने  आगे कहा "बीजेपी ने केशव मौर्य और स्वामी मौर्य का नाम उछाल कर सरकार बनाई थी.  चर्चा थी कि सीएम होंगे केशव या स्वामी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले गाजीपुर से स्काईलैंप उतारने का प्रयास किया गया. स्काईलैंप आते-आते बीच में ही ब्लास्ट हो गया. दूसरा स्काईलैंप गोरखपुर से लाकर पिछड़े की आंखों में धूल झोंक दी गई. बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी. सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं "

 पाप करते हैं योगी :  स्वामी प्रसाद मौर्य 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर योगी पाप करते हैं और हिंदुओं की दुहाई देते हैं. उन्होंने कहा "क्या आपकी नजर में कुछ बड़ी जाति के लोग ही हिंदू हैं, वही 10 से 5 प्रतिशत. फिर तो आपका बिस्तर पैक होना तय है. अब सब एक साथ खड़े होंगे आज जिन 10 प्रतिशत को आप हिंदू मानते हो, उनमें भी बंटवारा होगा क्योंकि उसमे भी कुछ समाजवादी और अंबेडकरवादी हैं."

डॉ. धर्म सिंह सैनी ने मकर संक्रांति पर ली ये शपथ

सपा में शामिल हुए डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा "हम मकर संक्रांति पर शपथ लेते हैं, संविधान बचाने के लिए और दलित शोषितों को अत्याचार से बचाने के लिए 10 मार्च को समाजवादी सरकार बनाएंगे. जो मानवता मुझे अखिलेश यादव से मिली वो कहीं और नहीं मिली, क्‍योंकि मैं बीएसपी और बीजेपी दोनों में रहा हूं." सैनी ने कहा "10 मार्च 2022 को हम आपको मुख्यमंत्री और 2024 में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे."

 

अखिलेश यादव का सीएस योगी पर सीधा हमला

लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा "मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए. हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है"

अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी में लगातार विकेट गिर रहे हैं. बाबा क्रिकेट खेलना नहीं जानते, अगर जानते भी होते तो भी अब उनसे कैच छूट गया. अब सपा को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अब साइकल का हैंडल भी ठीक, दोनों पहिए भी ठीक हैं और पैंडल चलाने वाले भी आ गए हैं."

उन्होंने कहा "अगर सबका साथ रहा तो सपा गठबंधन 400 सीटें भी जीत सकती है. मौर्य सपा में आए तो उनके खिलाफ पता नहीं कौन से जमाने के केस का वारंट जारी कर दिया गया."

भाजपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.