उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ा, कहां है सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ/ प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट- IANS)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी में लगातार होने वाली अपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, यूपी में रोज महिलाओं के खिलाफ दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हैं. फिरोजाबाद में पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गई. सीतापुर में बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी गई. कहां है सरकार?. बीजेपी राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है मगर वे कोई जिम्मेदारी भी नहीं ले रहे. लोकसभा चुनाव के बाद से प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई हैं. यही कारण कई CAA, NRC और पिछले साल हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला किया था.

बता दें कि फिरोजाबाद के न्यू तिलक नगर में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की सोमवार को आरोपी द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दी गई. मृतक की बेटी से छह माह पहले दुष्कर्म हुआ था और इस मामले में आचमन उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और परिजन के शक है कि हत्या के पीछे उसी का हाथ है. आचमन उपाध्याय पीड़िता के परिवार पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था. वहीं एक फरवरी को कथित तौर पर उसने शिकायत वापस न लेने पर पांच दिन के अंदर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी थी. यह भी पढ़ें:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आजमगढ़ दौरा, सीएए विरोधी पीड़ितों से की मुलाकात.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा:- 

हत्या के बाद परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को धमकी के बारे में बताया था, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. वहीं मामला तूल पकड़ा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो थाना प्रभारियों और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है.