लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. बताया जा रहा है कि लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में कन्हैया कुमार पर ये स्याही फेंकी गई. UP Elections 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- साम्प्रदायिक मुद्दा छोड़ बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं पर क्यों नहीं यूपी सरकार करती बात.
हालांकि कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि यह स्याही नहीं एक प्रकार का एसिड था. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि यह स्याही नहीं बल्कि एक प्रकार का तेजाब था जो कुमार पर फेंका गया था. नेताओं ने कहा, "आरोपी ने कन्हैया कुमार पर तेजाब फेंकने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे. हालांकि, कुछ बूंदें पास में खड़े 3-4 युवकों पर गिरीं. फिलहाल कोई भी आरोपी के बारे में कुछ नहीं बता रहा है."
कांग्रेस के यूथ लीडर कन्हैया कुमार लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करने पहुंचे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव बड़ा होने जा रहा है. उन्होंने कहा, "जब से हाथरस, उन्नाव और लखीमपुर खीरी की घटना हुई है, कांग्रेस न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी है. जिन्होंने देश बनाया ही नहीं, वे देश बेच रहे हैं. कांग्रेस ने भारत का निर्माण किया है, इसलिए वह ऐसे लोगों से देश को बचा रही है."