उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से मुलाकात की. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. बयान में कहा गया है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, मगर इस मुलाकात को यूपी कैबिनेट के विस्तार (UP Cabinet Expansion) की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) और अरुण कुमार कोरी के निधन एवं अन्य कारणों से प्रदेश मंत्रिमंडल में कई पद खाली हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में महज कुछ महीने बाकी रह जाने के मद्देनजर राजनीतिक समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: 6 माह तक सरकारी कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल, ESMA लागू.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को फिर बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सांगठनिक जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं, नौकरशाह से एमएलसी बने अरविंद कुमार शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. एके शर्मा इसी साल जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें यूपी विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था. एके शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ और एके शर्मा की बैठक भी हुई थी. जिसके बाद यूपी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें शुरू हुई.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ-
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath today met Governor Anandiben Patel and discussed COVID situation in the state. He also presented the Governor with a book. pic.twitter.com/jRHT6gDUlw
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2021
ऐसी भी चर्चा है कि एके शर्मा को कैबिनेट में शामिल कर उन्हें किसी बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि जिन लोगों को कैबिनेट से हटाया जाना है और जिन्हें शामिल किया जाना है, इन नामों पर सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नेताओं के बीच गहरा मतभेद प्रतीत होता है. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया, 'हालांकि, एक या दो मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.'