UP Assembly Election 2022: यूपी में सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में BJP, सीएम योगी भी लड़ेंगे चुनाव!
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

UP Assembly Election 2020: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टी के नेता पदाधिकारियों के साथ ही नेताओं के साथ बैठकें करना शुरू कर दिए हैं. ताकि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव जीता जा सके. उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने को लेकर ही बीजेपी के सूत्रों से खबर है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के छोटे नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कई रैलियां होगी.

वहीं इस चुनाव में बीजेपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जो मौजूदा समय विधान परिषद के सदस्य हैं. बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उन्हें उतारने वाली है. सीएम योगी के बारे में कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें गोरखपुर लोकसभा सीट के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. क्योंकि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर सीट से ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं और उन्हें अब तक सभी चुनाव में जीत मिली हैं. हालांकि सीएम योगी के बारे में यह भी खबर है कि उन्हें गोरखपुर के किसी सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया तो उन्हें अयोध्या से भी चुनाव लड़ाया जा सकता है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: योगी ही होंगे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कप्तान, पार्टी के वरिष्ठ सांसद ने किया दावा

सीएम योगी के साथ ही  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा विधान परिषद सदस्य हैं, इनका कार्यकाल भी अधिक लम्बा नहीं है. योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों  केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा का कार्यकाल भी सितम्बर 2022 तक ही है. इसी कारण से बीजेपी ने इन नेताओं को भी चुनावी अखाड़े में उतारने का मन बना ली है.

योगी आदित्यनाथ को जहां गोरखपुर या फिर अयोध्या की किसी सीट से उतारा जा सकता हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशाम्बी की सिराथू, डॉ. दिनेश शर्मा को लखनऊ में लखनऊ पश्चिमी सीट से लड़ाया जा सकता है. यह सीट विधायक सुरेश श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमण से निधन होने के कारण अभी खाली ही है.

बता दें कि राज्य में महज 6 से 7 महीने का समय बचा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों पर इस बार कमल खिलाया जाए. ताकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें और बढ़ सके.