संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर आज दुनियाभर के सभी देशों की निगाहें होंगी, जहां एक ओर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विश्व मंच पर देश की बड़ी भूमिका को रेखांकित करते हुए यह बताएंगे कि विकास, शांति और सुरक्षा के लिए भारत क्या कदम उठा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) केवल कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे.
भारतीय समय अनुसार, शुक्रवार शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे के बीच प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. पहले प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे, इसके बाद इमरान खान अपना भाषण देंगे.
भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह वैश्विक मंच पर बोलने के लिए आवंटित समय के दौरान कश्मीर का उल्लेख नहीं करेगा क्योंकि अनुच्छेद 370 को रद्द करना पूरी तरह से भारत का 'आंतरिक मुद्दा' था. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यूएनजीए में चाबहार बंदरगाह और अन्य मुद्दों पर की चर्चा
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भले ही पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाकर अपने कद को कम करे लेकिन कश्मीर मुद्दे को न उठाकर भारत अपने ऊंचे होने का प्रमाण देगा.