नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम देश में लगातार जारी है. इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan Political Crisis) में जारी सियासी संग्राम चल रहा है. दूसरी तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. चीन सहित तमाम मसलों को लेकर राहुल लगातार सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कोरोना संकट में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए हमला बोला है. उनके इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने पलटवार किया है.
प्रकाश जावड़ेकर ने ठीक राहुल गांधी की तरह ट्वीट कर हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाते हुए हमला बोला है. इसमें शाहीन बाग, प्रवासी मजदूरों से लेकर राजस्थान में जारी सियासी संग्राम का जिक्र किया गया है. जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें- फरवरी: शाहीन बाग और दंगे, मार्च-ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश में सत्ता को गंवाना,अप्रैल-प्रवासी मजदूरों को उकसाना,मई-कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून-चीन का बचाव करना, जुलाई-राजस्थान में कांग्रेस पतन की ओर. इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को भी टैग किया हुआ है. यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, तंज कसते हुए कोरोना काल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-
May: 6th anniversary of the historic defeat of the Congress;
June: Defending China;
July: Congress on virtual collapse in Rajasthan@BJP4India @JPNadda @BJP4Maharashtra @INCIndia
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 21, 2020
गौर हो कि राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार मध्य प्रदेश में सरकार गिराने में व्यस्त रही, मोमबत्ती जलाने, नमस्ते ट्रंप का आयोजन करने और अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिशों में व्यस्त रही. इसलिए देश में कोरोना से लड़ाई आत्मनिर्भर हो चली है.