राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, तंज कसते हुए कोरोना काल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर कड़ा जुबानी प्रहार किया है. कांग्रेस नेता ने देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना काल में पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली सरकार की कथित उपलब्धियां गिनाकर तंज कसा है.

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा “फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश की. इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.” India-China Border Tension: राहुल गांधी का चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि सत्ता में आने के लिए उन्होंने एक 'नकली' मजबूत छवि गढ़ी है और अब उनकी सबसे बड़ी ताकत ही "भारत की सबसे बड़ी कमजोरी" है. जबकि रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए उस पर कोविड-19 से होने वाली मौतों, जीडीपी के आंकड़ों और सीमा पर चीनी आक्रमण को लेकर संस्थागत तौर पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था. कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि होने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि भ्रम टूटने पर भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,148 मामले और 587 मौतें रिपोर्ट हुईं है. जबकि कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, जिसमें 4,02,529 सक्रिय मामले है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब तक 7,24,578 मरीज ठीक हुए है और 28,084 की मौत हुई है. जबकि एक दिन पहले सर्वाधिक 40,425 नए कोरोना मरीज मिले थे और 681 संक्रमितों की मौत हुई थी.