राहुल गांधी के इस्तीफे पर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज, कांग्रेस को बताया ढोंगियों की पार्टी
मुख्तार अब्बास नकवी व राहुल गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे अपने इस्तीफे पर अभी भी अड़े हुए हैं. आज पार्टी के करीब 51 सांसदों ने उनसे मुलाकात करने के बाद उन्हें इस्तीफा वापस लेने को लेकर दबाव बनाया. लेकिन उन्होंने साफ कह दिया है कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. उनके रिप्लेसमेंट के लिए पार्टी किसी और को ढूढे. राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर ही केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी को एक ढोंगी पार्टी बाताया है.

मुख्तार अब्बास नकवी मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ढोंगी पार्टी है और वह अपने ढोंगी सियासत से ही सत्ता पर राज किया. उसके इस ढोंगी सियासत से देश को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में वे कांग्रेस के बारे में कहना चाहेंगे कि वह अपने उस सियासत से बाहर निकलकर आत्मचिंतन करके देश के हित के बारे में सोचे. मै राहुल गांधी के बारे में कहना चाहता हूं कि उनके इस्तीफे के बारे में उनकी पार्टी क्या सोचती है उसके बारे में वे कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन कांग्रेस के बारे में कहना चाहुंगा कि कांगेस को अपनी जमीनी हकीकत को समझान चाहिए. यह भी पढ़े: कांग्रेस में मान-मनौव्वल जारी: राहुल गांधी को मानाने में जुटे दिग्गज नेता, इस्तीफा वापस लेने की मांग पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन पार्टी ने उनके इस्तीफे को अब तक स्वीकार नहीं किया है. इस बीच पार्टी के नेता उन्हें मनाने के लिए काफी कोशिश कर रहे है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लेकिन वे अपने जिद पर अड़े हुए है. ज्ञात हो कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है. राहुल गांधी को कड़ी मेहनत करने के बाद भी पार्टी महज 52 सीटों पर सिमट कर रह गई. दुःख की बात है कि राहुल गांधी अपनी पुस्तैनी सीट अमेठी से चुनाव हार गए.