मुख्तार अब्बास नकवी का प्रियंका-राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ा हमला, कहा- ये तिकड़ी लोगों में कन्फ्यूजन और आत्मविश्वास को कमजोर करने के लिए है

देश में एक तरफ कोरोना महामारी का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातर केंद्र सरकार पर हमलावर है. लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदुर फंसें हुए हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी राजनीति चमका रही हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलवार हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Photo Credits-Facebook/ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातर केंद्र सरकार पर हमलावर है. लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदुर फंसें हुए हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी राजनीति चमका रही हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार सरकार पर हमलवार हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर बड़ा हमला बोला है. नकवी ने कहा कि ये लोगों में कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए है. साथ ही लोगों के आत्मविश्वास को कमजोर करने के लिए है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी उतर आए मैदान में, प्रियंका जी आ गईं और अभी रॉबर्ट वाड्रा साहब भी आ गए. अब ये जो तिकड़ी है ये लोगों में कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए है. लोगों के आत्मविश्वास को कमजोर करने के लिए है. सियासी घमासान होता रहेगा पहले संकट का समाधान हो जाए. यह भी पढ़े-प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति जारी: प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने योगी सरकार से कहा-शाम 5 बजे नोएडा-गाजियाबाद की सीमा तक बसें पहुंचेंगी, रूट मैप रखें तैयार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रियंका गांधी जहां यूपी की योगी सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. प्रियंका गांधी के यूपी में मजदूरों के लिए 1 हजार बसें चलाने के प्रस्ताव को योगी सरकार ने मान लिया है. बावजूद इसके दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है.

Share Now

\