केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'धर्म की रक्षा तुम करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा. उन्होंने(राहुल गांधी) ने धर्म किताब नहीं पढ़ी है अगर वे पढते तो अपशब्द न कहते.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेरिस में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि BJP किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है और उनका हिंदू व हिंदुत्व से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा - 'बीजेपी का हिंदू धर्म से लेना-देना नहीं है' बीजेपी की हिंदुत्व विचारधारा पर राहुल ने कहा, मैंने गीता पढ़ी है. उपनिषद पढ़ी है और मैंने अन्य हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं और मैं कह सकता हूं कि बीजेपी जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है.'
#WATCH धर्म की रक्षा तुम करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। उन्होंने(राहुल गांधी) ने धर्म किताब नहीं पढ़ी है अगर वे पढते तो अपशब्द न कहते: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/oQrrcGmF07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023













QuickLY