Modi Cabinet Expansion: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा, शाम 6 बजे 43 नेताओं को मोदी सरकार में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
केंद्रीय कैबिनेट (Photo Credits: PIB)

Modi Cabinet Expansion: केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे. नए मंत्रियों के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट से शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा और बंगाल से मंत्री देबोश्री चौधरी को भी कैबिनेट से हटाया जा सकता है. हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. आज हो सकता है केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वालों में बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट, कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे, महाराष्ट्र से सांसद प्रीतम मुंडे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के पशुपति पारस और जनता दल (यूनाइटेड) के आरसीपी सिंह सहित कुछ अन्य नेता थे.

माना जा रहा है कि केंद्रीय केबिनेट में दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल और जेडीयू अध्यक्ष का नाम जुड़ना तय है. जबकि पश्चिम बंगाल से जगन्नाथ सरकार, वर्तमान में कूचबिहार से लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक को भी केंद्र सरकार में बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने की संभावना है.

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह होगा. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है.

मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों को मंगलवार को तब और बल मिला जब केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया और उन नेताओं को फोन कर दिल्ली बुलाया गया, जिन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही है. मौजूदा मंत्रिपरिषद में गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.