Uttarakhand Cabinet Approves UCC Manual: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को मिली मंजूरी, CM धामी ने कहा, ''चुनावी वादे को पूरा किया'' (Watch Video)
उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) मैनुअल को आज, सोमवार को मंजूरी दे दी है.
Uttarakhand Cabinet Approves UCC Manual: उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) मैनुअल को आज, सोमवार को मंजूरी दे दी है. मैनुअल को पहले ही विधान विभाग द्वारा गहराई से जांचा और परखा जा चुका है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 के चुनावों में किए गए वादे को निभाया गया है. उन्होंने कहा, "हमने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही UCC बिल लेकर आएंगे. हमने यह वादा पूरा किया. ड्राफ्ट कमेटी ने इसका प्रारूप तैयार किया, इसे विधानसभा में पास किया गया, फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बना.
अब प्रशिक्षण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. सभी पहलुओं का विश्लेषण करने के बाद हम जल्द ही इसे लागू करने की तारीखों का ऐलान करेंगे."
''चुनावी वादे को पूरा किया''
6 फरवरी 2024 को पेश किया गया था बिल
उत्तराखंड में UCC बिल पहली बार 6 फरवरी को विशेष विधानसभा सत्र में पेश किया गया था. 7 फरवरी को इसे भारी बहुमत से पास कर दिया गया. इसके बाद 13 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का दर्जा दिया. अब उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने की दिशा में है, जहां UCC लागू होगा.
उत्तराखंड में UCC लागू करने का उद्देश्य
यूनिफॉर्म सिविल कोड का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक समान व्यक्तिगत कानून लागू करना है, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति, या लिंग के हों. इसमें विवाह, तलाक, गोद लेना, उत्तराधिकार और संपत्ति के बंटवारे जैसे विषय शामिल हैं.