ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में "आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जा रहा है". उन्होंने उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि अब भारत आतंकियों को बख्शता नहीं, भले ही वे भागकर कहीं भी छिप जाएं.
ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में डमरु (हुड़का) बजाकर उनके चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन शुरू करते ही मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे, जिस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि तमिलनाडु में भी लोग कह रहे फिर एक बार मोदी सरकार.
देखें वीडियो
आज डमरू वादक के रूम में
मोदी तेरे कितने रूप .... pic.twitter.com/MtKRLLDOiZ
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) April 11, 2024
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के प्रमुख फैसलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनडीए शासन में ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. उन्होंने कहा, "आज देश में एक मजबूत सरकार है. इस मजबूत मोदी सरकार में, आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारतीय तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन गया है. सात दशकों के बाद, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया. यह हमारी मजबूत सरकार थी जिसने संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया और सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिला."
देश में कमजोर और अस्थिर सरकार की जगह जब पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार होती है, तो ये फर्क दिखता है… pic.twitter.com/cyGmevbAZn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
उन्होंने यह भी कहा कि जब भी देश में कमजोर सरकार होती है, दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया है.
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में, सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं थे. दुश्मन की गोलियों से उन्हें बचाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. यह भाजपा ही थी जिसने अपने सैनिकों को भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट दिए, जिससे उनकी जान बचाई जा सके. आज आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक सब कुछ देश में ही बन रहा है."
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं और राज्य में 19 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होंगे. एनडीए ने टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (एससी), नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, अजय टम्टा, अजय भट्ट और त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है.