नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुंबई में आयोजित शिवसेना चीफ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे. उद्धव ठाकरे गुरूवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले से तय कार्यक्रमों के चलते कल महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. उद्धव ठाकरे की शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शिवाजी पार्क में लगभग 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार: उद्धव कल लेंगे शपथ, नई सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
Delhi CM Arvind Kejriwal will not attend the swearing-in Ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra tomorrow, due to his private engagements. (file pic) https://t.co/6PCkvJZyzg pic.twitter.com/Lx9SdtJ1dx
— ANI (@ANI) November 27, 2019
ज्ञात हो कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और द्रमुक नेता एम के स्टालिन को भी न्योता भेजा गया है.