Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी कार्रवाई करने को लेकर 5 नेताओं को निकाला, 4 दिन पहले दिया था अल्टीमेटम
महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहांपर शिवसेना उद्धव गुट ने पार्टी के पांच बागी नेताओं को पार्टी से निकाला है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहांपर शिवसेना उद्धव गुट ने पार्टी के पांच बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. चुनाव में अभी कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में उद्धव ठाकरे की ओर से नेताओं को निकालने की वजह से मुंबई शिवसेना में हडकंप मच गया है.
बताया जा रहा है की इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाला गया है. निकाले हुए नेताओं में भिवंडी के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections 2024: शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे चुनाव
जानकारी के मुताबिक रुपेश म्हात्रे ने भिवंडी पूर्व विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें पार्टी विरोधी बयानों और गतिविधियों के कारण निकाला गया है. इसके साथ ही वाणी विधानसभा के जिला प्रमुख विश्वास नांदेकर, जरी तहसील प्रमुख चंद्रकांत घुगुल, मारेगांव तहसील प्रमुख संजय अवारी, यवतमाल जिले के वाणी तहसील प्रमुख प्रसाद ठाकरे को भी पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण निकाला गया है.
विधानसभा चुनाव नाम वापस लेने की 4 तारीख थी. ऐसे कई नेता थे, जिन्होंने नामांकन दाखिल किया था, जिसके कारण शिवसेना ने नेताओं को अल्टीमेटम दिया था. कई नेताओं ने नाम वापस लिए, लेकिन कई नेताओं ने नहीं लिए. जिसके कारण ये कार्रवाई की गई.