मुंबई:- महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगाकर चुनाव जीते तो क्या अमित शाह मेरी वजह से जीते हैं. क्योंकि उनका नॉमिनेशन फॉर्म भरने के दौरान मैं खुद गया था. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि दूसरे देशों के हिंदू कैसे और कहां बसाए जाने वाले हैं, मुझे नहीं लगता कि आपके (केंद्र सरकार) पास इसके लिए कोई योजना है.दरअसल सूबे की सत्ता हाथों से छिनने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई और लगतार ठाकरे सरकार पर हमला कर रही है.
एक टीवी शो के दौरान अमित शाह ने कहा था कि शिवसेना के सभी विधायक हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीते. इस दौरान शिवसेना के सभी नेताओं ने पीएम मोदी का पोस्टर लगाया था. उनके इसी तंज पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. इसी के साथ एक बार फिर से सूबे की सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.
I would like to know how and where the Hindus from other countries are going to be settled, I don't think you (Centre) have a plan for it: Maharashtra CM Uddhav Thackeray
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2019
बता दें कि बीजेपी सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) राज्य में लागू करने की मांग कर रही है, वहीं सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)-कांग्रेस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही राज्य इस पर कोई निर्णय लेगा. महाराष्ट्र के लगभग 34 साहित्यकारों ने सीएए को वापस लेने की मांग की है और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई को अमानवीय बताया है. यह भी पढ़ें:- मुंबई के विक्रोली में शिवसेना नेता शेखर जाधव पर हमला, अज्ञात शख्स ने मारी गोली.
बता दें कि शिवसेना जब से बीजेपी से अलग हुई है उसने अपना तेवर और भी कठोर कर लिया है. शिवसेना बीजेपी पर लगातार तंज कसती रहती है. वहीं बीजेपी भी पीछे नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी मेयर पर हुए हमले के बाद देवेंद्र फडणवीस सूबे की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाया था. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को जलियांवाला बाग कांड जैसा करार दिया था.