मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है. बीजेपी ने अजीत पवार के साथ मिलकर शनिवार सुबह सरकार बना ली. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली तो वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इस सियासी उठापठक ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों को चौंका दिया. तीनों पार्टियां इसे जनता के साथ धोखा बता रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एनसीपी के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, देश में लोकतंत्र के नाम पर खेल हो रहा है. बीजेपी के इस खेल को पूरा देश देख रहा है. हमने जनादेश का सम्मान किया है. नई सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी.
उद्धव ठाकरे ने कहा पहले EVM खेल चल रहा था और अब यह नया खेल है. इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है. किसी को पता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ जब विश्वासघात किया और पीछे से हमला किया गया तो उन्होंने क्या किया. आज जो हुआ है वो छत्रपति शिवजी महाराज पर सर्जिकल स्ट्राइक है.
यह भी पढ़ें- शरद पवार बोले- अजित पवार का फैसला पार्टी के खिलाफ, होगी कार्रवाई.
बीजेपी को तोड़ने की कोशिश करने दो-
Uddhav Thackeray: Let them try and break Shiv Sena MLAs , Maharashtra will not stay asleep pic.twitter.com/8I0wtGR8rO
— ANI (@ANI) November 23, 2019
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना जो करती है, वो दिन के उजाले में करती है. हम लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हैं और वे लोग तोड़ने की कोशिश करते हैं. बीजेपी लोगों को तोड़ती है और हम लोगों को जोड़ते हैं. ठाकरे ने कहा, शिवसेना हमेशा सीधी-सीधी बात करती है. उन्हें शिवसेना के MLA को तोड़ने की कोशिश करने दो, महाराष्ट्र सो नहीं रहा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को ना तो मित्र चाहिए और ना ही विपक्ष. इन लोगों ने हरियाणा और बिहार में भी यही किया था.
खेल पूरा देश देख रहा है-
Uddhav Thackeray: Earlier EVM khel was going on and now this is new khel. From here onwards I don't think elections are even needed.Everyone knows what Chhatrapati Shivaji Maharaj did when betrayed and attacked from the back. pic.twitter.com/lgYCE3tZDY
— ANI (@ANI) November 23, 2019
शिवसेना और एनसीपी की इस बैठक में महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कई खुलासा हुए. शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपना रुख साफ किया. शरद पवार ने कहा, हम सब एकजुट हैं. अजित पवार के पास जो चिट्ठी थी उसमें सभी 54 विधायक हस्ताक्षर थे. शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा. हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे. हमें राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का वक्त दिया है. हमारे पास नंबर है और हम ही सरकार बनाएंगे.
शरद पवार ने कहा, बीजेपी के साथ जाना अजित पवार का निजी फैसला है. ये फैसला पार्टी लाइन खिलाफ है. मुझे अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक पता चला. हमें जो कार्रवाई करनी हैं, हम वो करेंगे. कुछ निर्दलीय विधायक हमारे साथ थे. कुछ विधायक बीजेपी के साथ गए हैं. इन विधायकों को दलबदल कानून का पता होना चाहिए.