उदयपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
अर्जुनलाल मीणा और रघुवीर सिंह मीणा (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. इन 25 लोकसभा सीटों में राजस्थान की उदयपुर संसदीय सीट शामिल है. जिस सीट पर शुरूआती रुझान सामने आ रहे हैं. इस बार इस सीट से दूबारा जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने वर्त्तमान सांसद सांसद अर्जुनलाल मीणा (Arjunlal Meena) पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस ने रघुवीर सिंह मीणा (Raghuveer Singh Meena) को चुनाव में पटखनी देने के लिए मैदान में उतारा है.बता दें कि 19 को सातों चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद 23 को वोटों की गिनती हो रही है. राजस्थान की इन सीटों पर चौथे चरण 29 अप्रैल और पांचवें चरण 6 मई को मतदान हुआ था.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उदयपुर सीट पर बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस ने इस बार भी रघुवीर सिंह मीणा पर भरोसा जताया है और उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुनलाल मीणा के खिलाफ चुनावी रण में उतारा है यानी दोनों उम्मीदवारों का दूसरी बार आमने-सामने मुकाबला हो रहा है. उदयपुर सीट फिलहाल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. जब यह सीट सामान्य हुआ करती थी तब यहां सबसे ज्यादा तीन बार गिरिजा व्यास सांसद रहीं. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत और CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.