लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत और CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
गजेंद्र सिंह शेखावत और वैभव गहलोत (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तहत राजस्थान (Rajasthan) की कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इन  13 सीटों में जोधपुर (Jodhpur) सीट भी शामिल है जो राजस्थान में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है. जोधपुर सीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कड़ी टक्कर होगी. बीजेपी ने जोधपुर सीट से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा आठ और उम्मीदवार जोधपुर सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की उम्मीदवार चंद्रेश कुमारी को चार लाख से अधिक वोटों से हराया था. कांग्रेस ने जोधपुर से आठ बार चुनाव जीता है, जबकि बीजेपी ने चार बार चुनाव जीता है. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के जोधपुर से उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही यह हॉट सीट बनी हुई है. बता दें कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में 19.36 लाख मतदाता हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी और रिज्जू झुनझुनवाला के बीच होगी कड़ी टक्कर

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.