भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष का आज चुनाव होगा. मुकाबला कांग्रेस (Congress) के एन पी प्रजापति और बीजेपी के विजय शाह (Vijayshah) के बीच हैं. बीजेपी जहां गुप्त मतदान की मांग कर रही है, वहीं कांग्रेस खुले मतदान का हवाला दे रही है. राज्य विधानसभा के 230 सदस्यों में 114 कांग्रेस और 109 बीजेपी के है. वहीं कांग्रेस को बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय का समर्थन हासिल है. इसी के चलते कांग्रेस ने सरकार बनाई है.
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, दो विधायक आज शपथ लेंगे, उसके बाद विधानसभध्यक्ष का चुनाव होगा. बीजेपी के कई विधायकों ने गुप्त मतदान की मांग की है, वहीं कांग्रेस की ओर से ससंदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने खुले मतदान का फैसला सुनाया है, ताकि खरीद फरोख्त को रोका जा सके और उसी आधार पर खुला मतदान हेागा.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: कभी चुनाव न हारने वाले गोपाल भार्गव को मिली बीजेपी की कमान, नेता प्रतिपक्ष चुने गए
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना को ही तय करना है कि मतदान किस तरह होगा. पूर्व विधानसभाध्यक्ष व बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (Dr. Sitaram Sharma) ने कहा है कि पूर्व में दो बार (वर्ष 1962 व 1964) विधानसभा अध्यक्ष के लिए गुप्त मतदान हुआ है, उसी परंपरा के मुताबिक इस बार भी गुप्त मतदान होना चाहिए.