पश्चिम बंगाल की खूनी हिंसा से दिल्ली तक हलचल: 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद कई अन्य लापता, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा (Photo Credits- File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha election 2019) चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव प्रचार से मतदान और चुनाव नतीजों तक राज्य में कई बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है. बीजेपी और टीएमसी की झड़प समय के साथ-साथ और हिंसक होती जा रही है. इस खूनीहिंसा की बलि बीजेपी नेता चढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कल शनिवार का है. शनिवार को दोनों पार्टियों के बीच 24 परगना जिले के नाजट इलाके हिंसा हुई. बसीरहाट के संदेशखली में पार्टी के झंडे उतारने को लेकर झड़पें हुईं. इसमें बीजेपी के 5 और टीएमसी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल से देश की राजधानी दिल्ली तक हलचल मच गई है. बीजेपी ने पूरे मामले के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी पर आरोप लगाया. खबरों की माने तो कुछ बीजेपी नेता लापता भी हैं. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में फिर हुई खूनी झड़प: TMC के 1 और BJP के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, अमित शाह ने पार्टी यूनिट को सतर्क रहने को कहा

बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने कहा टीएमसी के नेता और मुख्यमंत्री आतंक में लिप्त है. देर रात बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने गृहमंत्री अमित शाह को बंगाल की घटना से अवगत कराया. घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल बीजेपी नेताओं से फोन पर बात की और गृह सचिव राजीव गाबा को राज्य सरकार से संवाद करने के निर्देश दिए.

मुकुल रॉय ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के संदेशखली में 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीएमसी के गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ममता बनर्जी सीधे तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. अमित शाह ने इस पूरे मामले में कार्यकर्ताओं को संयम बरतने समेत पश्चिम बंगाल बीजेपी यूनिट को सतर्क रहने को कहा है.