तीस हजारी कोर्ट विवाद: सीएम अरविंद केजरीवाल ने घायल वकीलों से की मुलाकात, कहा-दिल्ली सरकार उठाएगी इलाज का खर्च, घटना दुर्भाग्यपूर्ण
राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पार्किंग झगड़े को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए संघर्ष को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचे और हादसे के दौरान घायल हुए वकीलों का हालचाल भी जाना. बताना चाहते है कि वकीलों से झड़प के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दिया था.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पार्किंग झगड़े को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए संघर्ष को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचे और हादसे के दौरान घायल हुए वकीलों का हालचाल भी जाना. बताना चाहते है कि वकीलों से झड़प के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दिया था. जिससे वकील गुस्सा गए और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के दौरान वकील विजय वर्मा (40) और रंजीत सिंह मलिक (32) को गोली लगी थी.
अस्पताल से निकलने के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. जिस तरह से वकीलों पर गोलियां चलाई गई थीं, मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने फायरिंग के दौरान घायल हुए दो वकीलों से मुलाकात की है. इसके साथ ही इन वकीलों की इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. यह भी पढ़े-दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग के बाद गाड़ियों में लगाई आग
अरविंद केजरीवाल ने घायल वकीलों से की मुलाकात-
उल्लेखनीय है कि इस पुरे मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पेशल सीपी संजय सिंह और अतिरिक्त डीसीपी हरिंदर सिंह को जांच खत्म होने तक स्थानांतरित कर दिया है. इस घटना को लेकर चार एफआईआर भी दर्ज की गई है.