दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग के बाद गाड़ियों में लगाई आग

नई दिल्ली: देश की राजधानी में पार्किंग को लेकर तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari court) में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक वकीलों से झड़प के दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, कुछ गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसक झड़प में एक वकील भी घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वकीलों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने एक वकील को रोका और कहा कि लॉकअप के सामने गाड़ी क्यों लगाई. जिसके बाद पुलिस द्वारा वकील को पीटा गया. घटना के बाद से अदालत परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प-

पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई हुई. फायरिंग से गुस्साए वकीलों ने कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया. जिससे विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है. इस बीच वकीलों ने कोर्ट के गेट पर ताला लगा दिया है. किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में मौजूद वकील नारेबाजी कर रहे हैं.