EVM-VVPAT Cross-Verification Row: सुप्रीम कोर्ट द्वारा VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं खारिज होने पर सपा प्रमुख और कन्नौज से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है. आज कासगंज के चुनावी दौरे पर रहे सपा प्रमुख ने कहा कि वीवीपैट, ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर यह एक लंबी लड़ाई है. सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा, उसे सभी मानेंगे, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी.
अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी को जिताओ और ईवीएम हटाओ.
ये भी पढ़ें: ईवीएम-वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया फैसला
ईवीएम के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: अखिलेश यादव
#WATCH | Kasganj, UP: Samajwadi Party chief and candidate from Kannauj Akhilesh Yadav says, "This is a long fight regarding VVPAT, EVM and ballot paper...Whatever decision Supreme Court takes, everybody will accept that but the fight won't stop...make INDIA alliance and Samajwadi… pic.twitter.com/kPcCQpXhK6
— ANI (@ANI) April 26, 2024
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ कह दिया है कि देश में बैलेट पेपर से चुनाव का दौर फिर से वापस नहीं आएगा. मतलब देश में EVM से ही मतदान होगा. इसके अलावे कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि VVPAT से शत प्रतिशत मिलान भी नहीं होगा. हालांकि वोटिंग के 45 दिनों तक EVM को सुरक्षित रखा जाएगा. चुनाव के नतीजों के बाद अगर 7 दिनों के भीतर किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो ऐसी स्थिति में इसकी जांच कराई जाएगी.