AAP Attacks on BJP Government: देश का राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना फेल हो चुका है, AAP का बीजेपी सरकार पर तीखा हमला- VIDEO
Delhi Minister Atishi | ANI

AAP Attacks on BJP Government: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी और बिजली आपूर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लगी है, वहां से दिल्ली को 1500MW की पावर मिलती है. लेकिन वहां आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है. यह बहुत गंभीर मुद्दा है. मैं आज ही केंद्र सरकार के नए ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, PGCIL के अध्यक्ष और NTPC के अध्यक्ष से समय मांगूंगी.

''दिल्ली में बहुत सीमित बिजली उत्पाद होता है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है. यह बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का जो राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना है वह फेल हो चुका है.''

ये भी पढ़ें: N Chandrababu Naidu: चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती को आंध्रप्रदेश की एकमात्र राजधानी बनाने की घोषणा की

देश का राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना फेल हो चुका है: आतिशी 

दिल्ली में जल संकट पर अतिशी ने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है, जो यहां की मांग को पूरा करता है. 10 जून का आंकड़ा बताता है कि दिल्ली में पानी का उत्पादन 958 MGD पर है. इसका मतलब दिल्ली में 40-45 MGD पानी का कम उत्पादन हो रहा है. इसी की वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी की कमी हो रही है. क्योंकि जो दोनों मुख्य जलापूर्ति स्त्रोत हैं, उनमें पानी की कमी हो रही है. रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जो 'क्विक रिस्पॉन्स टीमें' हमने बनाई थी, वो पानी के रिसाव की जांच के लिए आज से अपना काम शुरू कर रही हैं.