Mulayam Singh Yadav: आज हरिद्वार में होगा मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन, अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल भी होंगे मौजूद

इटावा , 16 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन सोमवार को हरिद्वार में गंगा नदी में किया जाएगा.

यादव की अंत्येष्टि के बाद मथुरा-वृंदावन से गरुड़ पुराण का पाठ करने आए आचार्य राधामोहन मिश्र ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्‍होंने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के परिवारवालों ने तय किया है कि नेताजी का अस्थि कलश लेकर परिवार के लोग रविवार को हरिद्वार जाएंगे और सोमवार को वैदिक रीति रिवाज के अनुरूप पवित्र गंगा जी में अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा.

नेताजी की अंत्येष्टि के बाद बुधवार से गरुड़ कथा का पाठ किया जा रहा है. गरुड़ कथा में परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहते हैं. मिश्र ने बताया कि गरुड़ पुराण का पाठ बुधवार से शुक्रवार (21 अक्टूबर) तक चलेगा और 21 अक्टूबर को शांति हवन, ब्राह्मण भोजन आदि कर्मकाण्ड वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. उनकी अंत्येष्टि 11 अक्टूबर को इटावा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में की गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)