तेलंगाना में 3 जून तक लॉकडाउन की खबर गलत, सीएम ऑफिस ने बताई सच्चाई

कोरोना वायरस का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में इजाफा रोजाना हो रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 हजार से अधिक हो गया है. कोरोना से निपटने के लिए देश में 14 अप्रैल तक पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद सभी आम जनता के मन में यही सवाल है कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। इसी बीच तेलंगाना से खबर आयी कि लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि सीएम ऑफिस ने एक औपचारिक बयान देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

सीएम के चंद्रशेखर राव ( फोटो क्रेडिट - PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में इजाफा रोजाना हो रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4 हजार से अधिक हो गया है. कोरोना से निपटने के लिए देश में 14 अप्रैल तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद सभी आम जनता के मन में यही सवाल है कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. इसी बीच तेलंगाना (Telangana) से खबर आयी कि लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि सीएम ऑफिस ने एक औपचारिक बयान देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

बता दें कि सीएम केसीआर की दफ्तर की तरफ से कहा गया कि लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने सिर्फ बीसीजी रिपोर्ट से रेफरन्स लिया है जिसमे सुझाव दिया गया था कि 3 जून तक भारत में लॉकडाउन अच्छा रहेगा. यह भी पढ़े-Coronavirus: तेलंगाना में कोरोना के 53 पॉजिटिव मामले, प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की सरकार ने की व्यवस्था, लोगो से अपील-लॉकडाउन का पालन करें

ANI का ट्वीट-

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 4,281 पहुंच गई है. जिसमे 3 हजार 851 एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही 111 लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हुई है. वही 319 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.

Share Now

\