तेलंगाना के मंत्रियों ने मंच पर खाया चिकन, कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाहों पर लगाया विराम, देखें तस्वीरे
मंत्रियों ने मंच पर खाया चिकन (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही कई तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म है. कोरोना वायरस को लेकर फैली तमाम तरह की अफवाहों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि चिकन (Chicken) और अंडा (Egg) खाने से भी कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसे में चिकन की बिक्री में काफी गिरावट भी दर्ज की गई है और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर के चलते लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने और इस अफवाह को दूर करने के लिए तेलंगाना के कुछ मंत्रियों ने मंच पर सबके सामने चिकन खाया.

चिकन और अंडे से कोरोना वायरस फैलता है, इस अफवाह (Rumours) को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए तेलंगाना (Telangana) के मंत्री केटी रामा राव (KT Rama Rao), एटेला राजेंद्र (Etela Rajender), तलसानी श्रीनिवास यादव (Talasani Srinivas Yadav) और अन्य नेताओं ने शुक्रवार को हैदराबाद में मंच पर सामूहिक तौर पर चिकन खाया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, आप भी देखें...

मंच पर चिकन खाते मंत्री- 

बता दें कि अंडे और चिकन से कोरोना वायरस फैलने की अफवाहें देश भर में आग की तरह फैल रही है. सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों को और तेजी मिली है, जिसके चलते चिकन की बिक्री में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में चिकन के दामों में 70 फीसदी तक की गिरावट आई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोनावायरस का प्रकोप, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते चीन में अब तक 2,788 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसकी चपेट में आने से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे ही हैं. इससे संक्रमित व्यक्ति में नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, निमोनिया और गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.