Coronavirus Outbreak: दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोनावायरस का प्रकोप, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

Coronavirus Outbreak: चीन से फैले घातक कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप अब दुनिया के कई देशों में फैल चुक है. कोरोनावायरस ने दक्षिण कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) को भी अपने चपेट में ले लिया है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग ने जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. इन दोनों देशों के नागरिकों को अब स्थिति सामान्य होने तक भारत पहुंचने पर वीजा नहीं मिल पाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है कि अगर जरूरी न हो तो वे दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा करने से बचें.

दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों को मौत की खबर है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 245 लोग संक्रमित हैं. गुरुवार को उपराष्ट्रपति मसुओमेह इब्टेकर के भी संक्रमित होने की खबर आई. देश में महामारी से अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: पाकिस्तान में घातक वायरस के दो मामलों की पुष्टि. 

इससे पहले विमानन नियंत्रक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा था कि, "जो भी विदेशी 15 जनवरी के बाद चीन गए हैं, उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी." जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में कोरोनावायरस के करीब 190 केस सामने आए हैं.

वहीं चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार तक 2,500 से ऊपर पहुंच गई है. गुरुवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि कोरोनावायरस के 433 नए पुष्टि मामलों की रिपोर्ट मिली है. वहीं, चीन में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 78,824 कंफर्म मामले सामने आए हैं.