Coronavirus: पाकिस्तान में घातक वायरस के दो मामलों की पुष्टि
कोरोनावायरस, (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोनावायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि 'इससे घबराने की जरूरत नहीं है.' समाचार पत्र डॉन ने स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के बुधवार शाम के ट्वीट के हवाले से बताया, "मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं. दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है."

उन्होंने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं." क्वेटा में बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मिर्जा ने कहा कि एक मामला सिंध का है और दूसरा मामला 'संघीय क्षेत्रों' का है. उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों ने ईरान की यात्रा की है, जहां इस वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई है और 139 लोग संक्रमित हैं. एक सवाल के जवाब में, मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में इस वायरस से प्रभावित 15 संदिग्धों की जांच की जा रही है, जबकि 100 अन्य का टेस्ट नेगेटिव आया है. यह भी पढ़ें : Coronavirus: ईरान के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची को भी हुआ कोरोना, कुल 15 की मौत

उल्लेखनीय है के इस घातक वायरस की वजह से केवल चीन की अर्थव्यवस्था पर ही विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है, बल्कि इसका असर अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच पाकिस्तान में शुक्रवार को सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर 93,650 रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) पर पहुंच गई. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद निवेशकों ने इस कीमती धातु में रुपये निवेश किए हैं.

ऑल सिंध सर्राफ एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सोने को निवेश का एक सुरक्षित माध्यम माना जाता है, जोकि हाल में 23 डॉलर के उछाल के साथ वैश्विक बाजार में सात साल के उच्च स्तर 1,635 डॉलर प्रति औंस (31.10 ग्राम) पर पहुंच गया हैचीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,200 से अधिक हो चुकी है. वहीं 75,000 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब तो यह जानलेवा वायरस दो दर्जन देशों में फैल गया है.