Harish Rao Tested Positive for Coronavirus: तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव कोविड-19 से संक्रमित
वित्तमंत्री हरीश राव (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के वित्तमंत्री हरीश राव (Harish Rao) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कैबिनेट मंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले राज्य सरकार के दो और मंत्री कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल सभी इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो चुके है.

सिद्दीपेट (Siddipet) से विधायक हरीश राव ने शनिवार को ट्वीट किया,‘‘कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेरी तबियत ठीक है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया पृथक-वास में रहें और अपनी जांच करवा लें.’’ हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने 7 सितंबर से मेट्रो बहाल करने की दी अनुमति

हरीश राव सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के भतीजे हैं. तेलंगाना में कोरोना वायरपस के मामले में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,478 नए मामले सामने आए, जबकि 62,543 नमूनों की जांच की गई थी.

एक दिन पहले यानि गुरुवार को राज्यभर में एक दिन में 59,711 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से 2,817 मामले पॉजिटिव आए थे. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 877 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राज्य में मत्यु दर 1 फीसदी से भी कम है. फिलहाल 1,04,603 संक्रमित ठीक हुए है और अभी 32,915 का इलाज चल रहा है.