तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 : असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की खोली पोल, कहा- रैली रद्द करने के लिए दिया 25 लाख का ऑफर
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे. ऐसे में पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. एक दूसरे पर पार्टियां वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच में तेलंगाना के अदिलाबाद के निर्मल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब कांग्रेस पर तंज कसा. ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, मुझे रैली न करने के लिए 25 लाख रूपये की पेशकश की गई थी. वहीं ओवैसी के इस बयान से सियासी गलियारे में फिर से गहमागहमी तेज हो गई है.
ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इससे ज्यादा उनके अहंकार का सबूत और क्या होगा. उन्होंने कहा मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जिसे खरीदा जा सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत को मुस्लिम मुक्त बनाना चाहती है. मुसलमानों को देश में डराने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- ओवैसी की PM मोदी को चुनौती, कहा- 56 इंच का सीना है तो अयोध्या पर अध्यादेश लाकर दिखाए सरकार
Congress offered me Rs 25 lakhs to cancel my rally here(Nirmal), what more proof of their arrogance is needed. I am not the one who can be bought: Asaduddin Owaisi in Nirmal #TelanganaElections2018 (19.11.18) pic.twitter.com/LAYqGCheha
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे. ऐसे में पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट में 7 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 6 पर ओवैसी की पार्टी AIMIM का कब्जा है. वहीं एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन इस बार जीत का परचम लहराने के लिए AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.