तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज में 69 फीसदी आरक्षण लागू होगा: सीएम पलानीस्वामी
सीएम पलानीस्वामी (Photo Credit-PTI)

चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में मौजूदा 69 फीसदी आरक्षण नीति का पालन करेगी. पलानीस्वामी ने विधानसभा में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एकपक्षीय निर्णय नहीं लेगी.

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़मग (द्रमुक) के प्रमुख स्टालिन ने सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा था.