तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में नादुकट्टूपट्टी के एक बोरवेल में गिरे दो साल के मासूम सुजीत विल्सन को बचाने का अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि बच्चा शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे बोरवेल में गिर गया था. शुरू में वह 30 फीट पर अटक गया था, लेकिन बाद में बच्चा और नीचे चला गया और लगभग 90 फीट पर अटक गया। इसी बीच सोमवार को एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे तक खुदाई (ड्रिलिंग) करके पहुंचने में 12 घंटों का समय और लगनेवाला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पीएम मोदी (PM Modi) सहित रजनीकांत ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और उसके सकुशल बचने की प्रार्थना की है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके." यह भी पढ़े-तमिलनाडु: बोरवेल में गिरा 2 साल का मासूम सुजीत विल्सन और गहराई में फिसला, तेज किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
While the nation celebrates Deepavali, in Tamil Nadu a race against time is underway to save baby Surjeeth, who has been trapped in a borewell since Friday. I pray that he will be rescued & reunited with his distraught parents at the earliest 🙏#savesurjeeth
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2019
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. मैंने सीएम से बात की है. सुजीत को बचाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं.
My prayers are with the young and brave Sujith Wilson. Spoke to CM @EPSTamilNadu regarding the rescue efforts underway to save Sujith. Every effort is being made to ensure that he is safe. @CMOTamilNadu
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2019
वही सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सुजीत की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की.
राजस्व प्रशासन व आपदा प्रबंधन और शमन विभाग के प्रमुख सचिव जे. राधा कृष्णन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बचाव के प्रयासों को नहीं छोड़ा जाएगा. इसके साथ ही चट्टानी इलाका में जल्द से जल्द खुदाई करने में परेशानियां आती है. फिलहाल खुदाई का काम लगभग 280-500 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जारी है.
उन्होने आगे कहा कि लगभग 100 फीट तक खोदने में करीब 12 घंटे का और समय लगने वाला है. उसके बाद बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंचने के लिए बराबरी में सुरंग बिछाई जानेवाली है.
(IANS इनपुट के साथ)