चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर अपने बेबाक राय के चलते चर्चा में बने रहते हैं. रजनीकांत के राजनीति में आने की खबरें लगातार सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक बार तमिलनाडु से खबर है कि सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अगले साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर सकते हैं. बताना चाहते है कि चेन्नई नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर कराते थियागराजन (Karate Thiagarajan) ने कहा है कि 2021 के विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु में सुपरस्टार रजनीकांत और DMK प्रमुख एमके स्टालिन (DMK chief MK Stalin) के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होगा.
कराते थियागराजन की मानें तो सुपरस्टार रजनीकांत मई या जून तक अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे. उन्होंने बताया कि रजनीकांत ने एक पार्टी बनाने और वर्ष 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई को कराते ने बताया कि राजनीतिक समीकरण डीएमके और रजनीकांत की पार्टी के बीच होगा जिसका अर्थ है स्टालिन बनाम रजनीकांत. यह भी पढ़े-रजनीकांत और कमल हासन ने दिए संकेत-जरूरत पड़ी तो राजनीति में भी आएंगे साथ
वही दूसरी तरफ अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो रजनीकांत के फैन क्लब से जुड़े एक राजनीतिक संगठन रजनी मक्कल मंद्रम के एक शीर्ष पदाधिकारियों ने पुष्टि की कि दरबार अभिनेता 14 अप्रैल के बाद किसी भी समय अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि रणनीतिकार और रजनीकांत के नियमित मामलों के संरक्षक तमलिरुवी मणियन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पार्टी लॉन्च करने की प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू होगी लेकिन पार्टी की औपचारिक घोषणा कौन से दिन होगी इसकी जानकारी मुझे नहीं है.