चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए जरूरत पड़ने वह मक्कल निधि मय्यम नेता कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ हाथ मिला सकते हैं. साल 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले रजनीकांत (Rajnikanth) पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. पत्रकारों ने उनसे हासन (Kamal Haasan) की उन टिप्पणियों के बारे में पूछा जिसमें मगलवार को उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के कल्याण के लिए रजनीकांत (Rajnikanth) से हाथ मिला सकते हैं. बताना चाहते है कि रजनीकांत राजनीति में भले ही आ गए हैं लेकिन अब तक अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
रजनीकांत (Rajnikanth) ने यहां हवाईअड्डे पर मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘‘अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जहां मुझे और कमल को तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए हाथ मिलाना पड़ेगा तो हम निश्चित तौर पर साथ आएंगे.’’ यह भी पढ़े-रजनीकांत का खुलासा, कहा- BJP में शामिल होने का नहीं मिला न्योता, मुझे भगवा रंग में रंगने की हो रही कोशिश
अभिनेता से नेता बनें कमल हासन (Kamal Haasan) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी दोस्ती पिछले 44 सालों की है. अगर जरूरत पड़ी तो हम तमिलनाडु के विकास के लिए एक साथ आ सकते हैं.
Kamal Haasan, Makkal Needhi Maiam (MNM) on Rajinikanth: Our friendship is continuing for last 44 years. If needed we can come together for the development of Tamil Nadu. pic.twitter.com/kguEHxEYfd
— ANI (@ANI) November 19, 2019
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी पर रजनीकांत (Rajnikanth) की टिप्पणियों का समर्थन करते हुए कमल हासन ने कहा कि वह तमिलनाडु की भलाई के लिए अपने रजनीकांत के साथ चलने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, हासन ने दोनों के राजनीतिक रूप से साथ आने के संकेत नहीं दिए.
गौरतलब है कि हाल ही में अन्नाद्रमुक ने सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) और कमल हासन दोनों ही अभिनेताओं की उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के चलते आलोचना की थी और कहा था कि राजनीति में उनका हश्र भी वैसा ही होगा जैसा शिवाजी गणेशन का हुआ था.