रोहतक, हरियाणा: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वामी मालीवाल पर हुए हमले के बाद नवीन जयहिंद ने एक तीखा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी मालीवाल की जान खतरे में है और इस मामले में शामिल लोगों की तुरंत जाँच की जानी चाहिए. जयहिंद ने आगे कहा, "इस मामले में मुख्यमंत्री को भी FIR में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि उनसे ज़्यादा कायर कोई और नहीं हो सकता जो एक महिला पर हमला करने का साहस करे. स्वामी मालीवाल को सामने आना चाहिए, अभी तक कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं."
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!
दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट पर बड़ा खुलासा हुआ है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
Rohtak, Haryana: Naveen Jaihind claims that Swati Maliwal's life is in danger. He says, "Those responsible for this should be investigated immediately. The CM should also be mentioned in the FIR because no one other than him can be cowardly enough to attack a woman. Swati should… pic.twitter.com/D2egDoacKm
— IANS (@ians_india) May 15, 2024
आरोप है कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की. इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था.
दिलचस्प बात ये है कि विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है. शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में बंद थे, तब उन्होंने जेल प्रशासन को उन 6 लोगों की लिस्ट दी थी, जिनसे वो मिलना चाहते थे. इस लिस्ट में विभव कुमार का नाम भी शामिल था. 8 अप्रैल को ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में भी उनसे पूछताछ की थी. मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत उनका बयान भी दर्ज किया गया था.