नई दिल्ली: लंबे समय से बीमार चल रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. 67 साल की बीजेपी नेता ने किडनी की बीमारी के चलते खुद को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से दूर रखा था. वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. पूर्व विदेश मंत्री के निधन से पूरा देश शोक में है. कई नेताओं ने अपनी संवेदना सोशल मीडिया पर जाहिर की.
पंकजा मुंडे ने किया ट्वीट-
"फुल नही चिंगारी है ये भारत की नारी है "इस नारे को बदल कर "फुल भी है चिंगारी है ये भारत की नारी है " करनेवाली हमारी फुल सी कोमल और चिंगारी सी तेजस्वी नेता आज हमे छोड कर चली गयी !! तीव्र दुख और वेदना का भाव हैं शब्द नही मेरे पास !! pic.twitter.com/HvAvSxrO53
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) August 6, 2019
सुषमा स्वराज के निधन की खबर बेहद दुखद है: मनीष सिसोदिया-
सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 6, 2019
रमन सिंह ने किया ट्वीट-
पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती @SushmaSwaraj जी की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ। मैं परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ, आशा है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान वापस आयेंगी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 6, 2019
वीरेंदर सहवाग ने किया ट्वीट-
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
गौतम गंभीर ने किया ट्वीट-
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
वी वी एस लक्ष्मण ने किया ट्वीट-
Sad to hear about the passing away of #SushmaSwaraj ji . Deepest condolences to her family and supporters . Om Shanti 🙏🏼
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 6, 2019
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-
I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.
My condolences to her family in this hour of grief.
May her soul rest in peace.
Om Shanti 🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
अनुपम खेर ने कहा-
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 6, 2019
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा-
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने ट्वीट कर कहा-
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019
बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.